An old version of Twitter logo displayed on a personal computer and a new Twitter logo displayed on a mobile phone are seen in L'Aquila, Italy, on July 25, 2023. Twitter announces a new logo for its company and social network. (Photo by Lorenzo Di Cola/NurPhoto via Getty Images)


भारत ने चीन की बोलती बंद कर दी है. चीनी प्रोपेगैंडा फैलाने वाले ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के एक्स अकाउंट को भारत ने ब्लॉक कर दिया है. वहीं तुर्की के सरकारी चैनल टीआईटी वर्ल्ड का भी एक्स अकाउंट बंद कर दिया गया है

भारत सरकार ने चीन और तुर्की के प्रोपेगैंडा पर बड़ा प्रहार किया है. भारत में चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स और उसकी सरकारी एजेंसी शिन्हुआ का आधिकारिक X अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. वहीं तुर्की के सरकारी चैनल टीआईटी वर्ल्ड का भी एक्स अकाउंट बंद कर दिया गया है.

सरकार ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब हाल ही में भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी एक्स हैंडल्स के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की थी. वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ छिड़ी लड़ाई के वक्त ये तुर्की और चीन उसके समर्थन में खड़े थे और इन सारे प्लेटफॉर्म्स के जरिये भारत के खिलाफ पाकिस्तान प्रोपेगैंडा को हवा दे रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *