ऑपरेशन सिंदूर से खौफजदा पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पीके शॉ यानी पूर्णम कुमार शॉ को वापस कर दिया है. पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ जवान पीके शॉ को बुधवार को पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंप दिया. वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. पहलगाम अटैक के अगले दिन यानी 23 अप्रैल को पीके साहू को पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ लिया था. बीएसएफ जवान पीके शॉ तब से ही पाकिस्तान की कैद में थे. बीएसएफ के मुताबिक, पाकिस्तान रेंजर्स ने आज सुबह 10.30 बजे पीके शॉ को उसके हवाले कर दिया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि तय प्रोटोकॉल के तहत शांतिपूर्ण तरीके से यह प्रक्रिया हुई. अब पीके शॉ की पहली झलक सामने आ गई है. तस्वीर में पीके शॉ को अन्य बीएसएफ जवानों के साथ देखा जा सकता है. वह पूरी तरह सेफ और फिट दिख रहे हैं. Post navigation अब प्रोपेगेंडा नहीं फैला सकेंगे चीन और तुर्की, भारत ने की डिजिटल स्ट्राइक,