कानपुर पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ ने पुरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है शहीदों की इस क़ुरबानी पर पूरा प्रदेश गर्व कर रहा है और उनको खोने से दुखी भी है।
वहीँ शहीदों मे एक एक नाम रायबरेली जिले के सरेनी बनपुरवा के रहने वाले महेश यादव का भी है। जो कानपुर जिले के शिवराजपुर थाने के एसओ थे। जिनका पार्थिव शरीर कल शाम उनके पैतृक गांव पहुंचा। उनके अंतिम संस्कार मे आलाधिकारियों समेत बड़े बड़े राजनीतिक लोग पहुंचे।
आज शहीद महेश यादव का शव गेंगासो गंगा घाट पर पहुँचा, जहाँ शहीद को श्रद्धांजलि देने शहर भर से लोग पहुँचे वही पुलिस प्रशासन के एडीएम, एडिशनल एसपी सहित एसडीएम और सीओ मौजूद रहे.
घाट पर शव को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया साथ ही शहीद के बेटे विवेक ने अपने पिता को मुख्खाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।